लखनऊ।
आगरा- मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर संभल के धनारी थाना क्षेत्र के ग्राम मानकपुर के मढ़ैया के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार रोडवेज बस और गैस टैंकर के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं करीब दो दर्जन घायल हो गए। मृतकों की संख्या बढ़ने की भी संभावना जताई गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। घटना का कारण कोहरे का होना बताया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आधी बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि टैंकर के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार वह शोर सुनकर आसपास के लोग दुर्घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। जानकारी अनुसार गांव के पास गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर खड़ी थी। टैंकर के द्वारा इसे ओवरटेक करने के दौरान सामने से बस आ गई। बस में करीब 45 लोग सवार थें। बस चंदौसी से अलीगढ़ जा रही थी। मृतकों में बस का चालक व कंडक्टर भी शामिल है।
पलिस को जानकारी दिए जाने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बस से मृतकों और घायलों को निकालने का काम शुरू किया। साथ ही एंबुलेंस की मदद से घायलों को आसपास अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र भी पहुंचे। अब तक बस से 8 शव निकाले जा चुके हैं। वहीं कई लोगों के बस में दबे होने और उनके मौत होने की संभावना जताई गई है।
टैंकर चालक का शव वाहन में ही फंसा हुआ है। इसके अलावा टैंकर के पहिए के नीचे भी एक शव दबा हुआ है। जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। इधर घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने जिला प्रशासन को हादसे में घायल लोगों की समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।