पाकुड़।
जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के सुराईडीह स्थित एक बंद पत्थर खदान में डस्ट भरने के दौरान हुए हादसे में हाईवा लगभग 70 फीट गहरे पानी में डूब गया। घटना में वाहन के चालक के मौत की आशंका जताई गई है। क्रेन की मदद से हाईवा के चालक को निकालने की तैयारी चल रही है। हाईवा चालक पाकुड़ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झिकरहाटी गांव का सकीम शेख बताया गया है। घटना की सूचना पर हिरणपुर थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी दल बल के साथ पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
जानकारी के अनुसार उक्त पत्थर खदान करीब 4 वर्षों से बंद पड़ी थी । बुधवार को हाईवा के जरिए खदान में स्टोन डस्ट डाला जा रहा था। इस दौरान अनियंत्रित हाईवा चालक सहित करीब 70 फीट गहरी पानी भरे खदान में जा गिरा। जिससे हाईवा पूरी तरह से डूब गया पुलिस को घटना को देखते हुए वहां से अन्य खदान कर्मी भाग निकले। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी के आग्रह पर गांव के 2 लोगों ने पानी भरे खदान में घुसकर चालक के पता लगाने की कोशिश की। मगर वे सफल नहीं हुए। थाना प्रभारी के अनुसार वाहन को खदान से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त खदान अजय भगत की बताई गई है।