लातेहार।
चंदवा थाना क्षेत्र के सेरठ गांव के निंदरा जंगल में बुधवार को नक्सली संगठन टीपीसी के नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। मृतक नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। अभियान एसपी विपुल पांडेय ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस जंगल में सर्च अभियान चलाई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार लातेहार एसपी को जानकारी मिली थी कि चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत निंदरा जंगल में बड़ी संख्या में टीपीसी के नक्सली जमे हुए है। वे नक्सली घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम छापेमारी करने पहुंची थी। इस पर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक घंटे के मुठभेड़ में दोनों तरफ से सैकड़ो राउंड फायरिंग की गई। बाद में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली की भी मौत हो गई। मारे गए उग्रवादी की अबतक पहचान नही हो सकी है। मारे गए उग्रवादी के पास से पुलिस ने एक एके-47बरामद किया है।डीआईजी राज कुमार लकड़ा ने मुठभेड़ में एक उग्रवादी के मारे जाने की पुष्टि की है। डीआईजी ने खुद भी मुठभेड़ स्थल पर पहुॅचकर इसका जायजा लिया। घटना के बाद पुलिस जंगल को घेरकर अभियान चला रही है।