पटना।
भाजपा का प्रस्ताव आने पर ही बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा। इसका संकेत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को दी। फिलहाल भाजपा की ओर से इस संबंध में कोई प्रस्ताव नहीं आया है। इस तरह मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही तमाम कयासों के बीच मुख्यमंत्री ने गेंद भाजपा के पाले में डाल दिया है।
नीतीश ने पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्य के निरीक्षण के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा के प्रस्ताव आने पर ही मंत्रिमंडल विस्तार पर बात होगी। मालूम हो कि विपक्ष लगातार मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर निशाना साध रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि अगले 5 वर्ष के लिए सरकार की कार्य योजना बनाई गई है, उस पर आज की कैबिनेट में निर्णय लिया जाएगा।
उल्लेखनीय हो कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के सत्ता में आने पर मुख्यमंत्री के अलावा 14 लोगों को मंत्री बनाया गया है। इसमें एक मंत्री मेवालाल चौधरी इस्तीफा दे चुके हैं। इस बाबत बीजेपी के प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि एनडीए के चारों घटक दलों के नेतृत्व सहमति बनाकर मंत्रिमंडल विस्तार पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई गतिरोध नहीं है। अंतिम फैसला मुख्यमंत्री करेंगे।