राजस्थान।
चित्तौड़गढ़ में एक सड़क हादसे में तेज रफ्तार जीप के एक कंटेनर में घुस जाने से उस पर सवार सात लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना शनिवार की देर रात चित्तौड़गढ़ के निकुंभ थाना क्षेत्र के सादल खेड़ा इलाके की है। मृतकों की पहचान उज्जैन निवासी अंबालाल राठौर 60, नर्मदा 25, राजकुंवर 45, आक्या कला ताल निवासी चालक जितेंद्र 30, उज्जैन निवासी राहुल 21, रतलाम निवासी शंकरलाल 50, नारायण खेड़ा निवासी रुकमणी बाई के रूप में की गई है। हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने दुख प्रकट किया है। मालूम हो कि रतलाम के ताल शहर तहसील स्थित आक्या कला गांव निवासी शंकरलाल के पुत्र शिवनारायण और पुत्री हवा कुंवर की शादी 7 दिसंबर को हुई थी। इसके अलावा गांव के अन्य युवक सत्यनारायण मालवीय की शादी 11 दिसंबर को हुई थी। तीनों जोड़े परिवार शनिवार को दर्शन हेतु सांवलिया सेठ के मंदिर गए थे। लौटते समय जीप बेकाबू होकर कंटेनर में घुस गई। कंटेनर जीप को कुछ दूरी तक घसीटते गया और फिर उसके ऊपर चढ़ गया। जीप में 17-18 लोग सवार थें। मृतकों को करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद जीप से बाहर निकाला गया।
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने जताया दुख
प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और शिव राज चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि दुर्घटना में जानमाल के नुकसान से आहत हूं। दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ हूं पुलिस को घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।