Gujrat News:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे। सुबह वडोदरा एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ। यहां से एयरफोर्स गेट तक एक किलोमीटर लंबा रोड शो किया गया। इस रोड शो को सिंदूर सम्मान यात्रा नाम दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री पहली बार अपने गृह राज्य पहुंचे हैं।

प्रधानमंत्री के स्वागत में हजारों लोग सड़कों पर उमड़े। हाथों में तिरंगा लिए लोग दोनों ओर खड़े थे। मोदी ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी इस यात्रा में शामिल हुए। एयरपोर्ट सर्कल पर सिंदूर का घड़ा और आईना रखा गया था। यहां महिलाओं ने माथे पर सिंदूर लगाकर सेल्फी ली। भारत माता की जय के नारे लगे। महिलाएं केसरी साड़ी पहनकर तिरंगा लेकर पहुंचीं।
कर्नल सोफिया कुरैशी का परिवार भी प्रधानमंत्री के स्वागत में मौजूद रहा। उनके पिता ताज महम्मद कुरैशी, भाई मोहम्मद संजय कुरैशी और बहन शायना कुरैशी भी रोड शो में शामिल हुए। अखिल हिंद महिला परिषद की महिलाएं भी मौजूद थीं। वडोदरा की खेल प्रतिभाएं तिरंगा लेकर रोड शो में शामिल रहीं। वडोदरा कॉर्पोरेशन के विभिन्न वार्डों और जिले के गांवों से बसों में महिलाएं लाई गईं।
एयरपोर्ट रोड पर शोभा परफॉर्मेंस आर्ट्स ग्रुप की पांच युवतियों ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। ये प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बनी। कलाकारों ने स्वतंत्रता सेनानियों की भावना के साथ प्रस्तुति दी। अहिल्याबाई होल्कर ग्रुप की महिलाएं भी एयरपोर्ट रोड पर मौजूद थीं।
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में दाहोद, भुज और गांधीनगर में विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। सोमवार को भुज में 53,414 करोड़ रुपये की लागत से 33 विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा।