Patna News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 22 मई को इंग्लैंड दौरे के लिए अंडर-19 क्रिकेट टीम की घोषणा की है, जिसमें बिहार के होनहार खिलाड़ी 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को भी शामिल किया गया है। टीम इंडिया अंडर-19 में चयन के बाद गुरुवार को इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए वैभव पटना से बेंगलुरू के लिए रवाना हो गए। वैभव बिहार के समस्तीपुर आए हुए थे, जहां उनका परिवार रहता है। यह दौरा 24 जून से 23 जुलाई 2025 तक होगा।

बेंगलुरू के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए वैभव करीब 4 बजे समस्तीपुर से पटना एयरपोर्ट पहुंचे। वैभव के साथ उनके पिता और चाचा भी थे। मीडिया कर्मियों ने वैभव से बात करनी चाही, लेकिन वो थैक्यू कहकर आगे बढ़ गये। वैभव के चाचा ने मीडिया से बात की और कहा कि भतीजे की कामयाबी से वो बहुत खुश हैं। बिहार के लिए यह गर्व की बात है। वैभव ने आईपीएल में इतना अच्छा परफॉर्मेंस किया है और आगे भी वह अच्छा करेगा। हम बहुत खुश हैं कि हमारा भतीजा भारतीय टीम का हिस्सा बनने जा रहा है।
आईपीएल 2025 में 35 गेंदों में रिकॉर्ड शतक बना चुके हैं वैभव
उल्लेखनीय है कि वैभव ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया। अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। वैभव ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए सात मैचों में 252 रन बनाए हैं, जिसमें 35 गेंदों में एक रिकॉर्ड शतक (101 रन, गुजरात टाइटंस के खिलाफ) और एक अर्धशतक (57 रन, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ) शामिल है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.55 रहा, जिसमें 18 चौके और 24 छक्के शामिल थे। 14 साल और 32 दिन की उम्र में वह पुरुष टी-20 क्रिकेट में सबसे कम उम्र के शतकवीर बने और उनका 35 गेंदों का शतक क्रिस गेल के बाद आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था।