नवादा।
बैंक के दलालो ने हेराफेरी कर जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र की अनपढ़ महिला कांति देवी और बबलू राजवंशी के खाते से 15 लाख रूपए की निकासी अवैध तरीके से कर ली।जबकी उनके खाते में रुपए नही थें। इसको लेकर नवादा हरिजन थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है। घटना से लोगो में सनसनी फैल गई है। दोनो पीड़ितो ने गांव के ही सुशील कुमार पर जालसाजी कर रूपए निकासी कराने का आरोप लगाया है। जानकारी अनुसार गांव के सुशील कुमार उर्फ टूटू ने पीड़ितो के सारे दस्तावेज लेकर एक्सीस बैंक नवादा ब्रांच में उनका खाता खुलवाया था। दो -तीन महीने बीत जाने के बाद 25 सितंबर 2020 को जालसाज सुशील कुमार ने दोनो को खुला चेकबुक दिया था, जबकि एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज अपने पास ही रख लिए। एक्सिस बैंक के प्रबंधक ने गांव पहुंचकर दोनो को उनके खाते से 15 लाख रूपए की निकासी होने की बात कही, जिस पर वे आश्चर्यचकित रह गए। दरअसल दोनो खाताधारक इतने गरीब है कि उनके खाते में इतनी बड़ी रकम रहने की कोई गुंजाइस नहीं हो सकती है। इसके बावजूद उनके खाते से इतनी बड़ी रकम की निकासी आश्चर्यजनक माना जा रहा है। घटना काे लेकर तरह तरह चर्चा का बाजार गर्म है। इसमें बैंक कर्मियों के भी मिलीभगत की आशंका भी है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now