Araria News:- रानीगंज के बीडीओ रितम कुमार चौहान को निगरानी की टीम ने मंगलवार देर रात उनके आवास से डेढ़ लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा। टीम ने उनके साथ प्रखंड कार्यालय के सहायक लेखापाल आदित्य प्रियदर्शी को भी गिरफ्तार किया।

यह कार्रवाई रानीगंज के उप प्रमुख कलानंद सिंह की शिकायत पर हुई। उन्होंने बताया कि 15 लाख रुपये की सरकारी योजना में बीडीओ ने 10 फीसदी यानी डेढ़ लाख रुपये घूस मांगी थी। वरीय अधिकारियों के आदेश के बावजूद बीडीओ चेक जारी नहीं कर रहे थे। चेक काटने के बदले उन्होंने लेखापाल के जरिए घूस की मांग की।
उप प्रमुख ने जब लेखापाल से बात की तो उसने भी चेक के बदले पैसे देने की बात दोहराई। इसके बाद उप प्रमुख ने निगरानी विभाग को शिकायत दी। शिकायत के बाद पटना से आई निगरानी टीम दिनभर रानीगंज में डटी रही। देर रात उप प्रमुख ने बीडीओ के आवास पर घूस की रकम पहुंचाई। तभी टीम ने छापा मारकर बीडीओ को नकद डेढ़ लाख रुपये के साथ पकड़ लिया।
निगरानी डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर जाल बिछाया गया था। बीडीओ और लेखापाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।