रांची।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत की सुनवाई 6 सप्ताह के लिए टल गई है। दोनों पक्षों बचाव और सीबीआई की ओर से समय की मांग करने पर उच्च न्यायालय ने सुनवाई 6 सप्ताह के लिए टाल दी। उच्च न्यायालय में शुक्रवार को लालू की जमानत मामले में सुनवाई होनी थी। सीबीआई के वकील ने निजी कारणों का हवाला देते हुए समय की मांग की। वहीं लालू के वकील प्रभात कुमार ने सजा की अवधि वह अन्य बिंदुओं पर जवाब के लिए समय मांगा। मालूम हो कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद को 7 साल की सजा हुई है, जिसमें आधी अवधि जेल में बीत गई है। इसी को आधार बनाकर लालू की जमानत अर्जी दाखिल की गई है। जमानत पर सुनवाई के निर्धारित तिथि के 1 दिन पूर्व गुरुवार को सीबीआई ने एक पूरक शपथ पत्र दाखिल किया इसमें कहा गया है कि लालू प्रसाद की तबीयत ठीक है और फोन प्रकरण में उनके खिलाफ पटना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने जेल मैनुअल का उल्लंघन किया है। इस हालात में लालू को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में शिफ्ट करने की जरूरत बताई गई है।