Koderma News:- भारतीय सेना द्वारा पहलगाम में निर्दोष और निहत्थे पुरुषों की हत्या के जवाब में पाकिस्तानी आतंकियों और उनके प्रशिक्षण शिविरों को खत्म करने के लिए चलाए गए “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के सम्मान में मंगलवार को डोमचांच में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा की शुरुआत टैक्सी स्टैंड स्थित दुर्गा मंडप से हुई। समापन शहीद स्मारक पर हुआ। वहां शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।

तिरंगा यात्रा में कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव, प्रमुख सत्यनारायण यादव, सुजीत मेहता, सुनील कुमार सिन्हा, परमेश्वर यादव, मिथिलेश यादव, प्रेमांशु कुमार, शिवकुमार मेहता, प्रभाकर लाल रावत, सुरेश विश्वकर्मा, कुलदीप राम, त्रिपुरारी सिंह, उमेश चंद्र बर्णवाल, रीना दाराद, संगीता सिन्हा, अशोक मेहता, नितेश कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार, पंकज कन्ध्वे, , रंजन कुमार, दामोदर मोदी, रौशन मेहता, शिशिर सिंह, महेंद्र यादव, महादेव साव, भागवत खटीक, सुभाष साव, मुन्ना राणा, , वीरेंद्र कराटे, परिजात सिंह, सुनील भारती शामिल हुए।
तिरंगा यात्रा में महेश एकेडमी, मॉडल एकेडमी और जीएस पब्लिक स्कूल डोमचांच के छात्र-छात्राएं, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ता और देशभक्त नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। भारत माता की जय, भारतीय सेना जिंदाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, कर्नल सोफिया कुरैशी जिंदाबाद, विंग कमांडर व्योमिका सिंह जिंदाबाद, वंदे मातरम के नारों से माहौल गूंज उठा।
सभी ने डोमचांच के शहीदों नूनमन धोबी, चुरामन मोदी, उदित नारायण मेहता और मंगर साव को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।