Giridih News:- नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों के नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सीआरपीएफ के जवान लगातार कार्रवाई कर रहे है। इसी क्रम मे शुक्रवार को जिले के नक्सल प्रभावित खुखरा थाना इलाके के चतरो के कानाडीह और गार्दी के घने जंगल मे छिपाकर पानी टंकी में रखे विस्फोटक पदार्थ और हथियारों को पुलिस ने बरामद किया है। बरामद पानी टंकी से हथियार और कारतूस के साथ विस्फोटक पदार्थ जब्त किये गये ।

खुखरा थाना इलाके से मिले सफलता के बाद एसपी डॉक्टर विमल कुमार, एएसपी सुरजीत कुमार और सीआरपीएफ 154 बटालियन के असिस्टेंट कंमाडेंट दलजीत सिंह भाटी ने प्रेसवार्ता कर कहा की सुरक्षाबलों ने छापेमारी कर जमीन से पानी टंकी को निकाला । जिसमे कई बंदूके ,देशी कट्टा , सेमी आटोमेटिक कट्टा सहित कई हथियार और विस्फोटक पदार्थ जब्त किये गये । बरामद समानों में 12 राइफल, एक डबल बैरल गन, एक एसएलआर, दो वायर कटर, तीन मैगजीन पाउच, आठ इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 14 बंडल कोडेक्स वायर, दो देसी कट्टा , एक सेमी राइफल सहित कई अन्य सामान शामिल है ।