हजारीबाग।

हजारीबाग में पदस्थापित फॉरेस्टर की हत्या के लिए गया जा रहे तीन सुपारी किलरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों गिरफ्तार आरोपियों में मेरु निवासी नवीन राणा, इनदाद हुसैन व फुटपाथ निवासी मोहम्मद नोमान शामिल है। मंगलवार को प्रेस वार्ता में एसपी कार्तिक एस ने बताया कि तीनों के पास से नगद के अलावा मोबाइल और सर्जिकल ग्लब्स बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि अपराधी इनदाद हुसैन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहा है। उसके मोबाइल लोकेशन से पता चला कि हजारीबाग में पदस्थापित फॉरेस्टर जो वर्तमान में पत्नी के साथ गया में भाड़े के रूम में रह रहे हैं, उनकी हत्या की साजिश रची गई है। आरोपी नवीन राणा की दोस्ती फॉरेस्टर की पत्नी के साथ है। एसपी ने बताया की फॉरेस्टर की पत्नी ने हीं नवीन राणा को ₹5 लाख की सुपारी देकर पति को मारने को कहा था। फॉरेस्टर की पत्नी ने हीं सुपारी किलरों को बताया था कि मकान मालिक घर पर नहीं है, मौका अच्छा है। इस सूचना पर तीनों आरोपी एक भाड़े की गाड़ी लेकर गया जाने की तैयारी में थे। पुलिस ने इचाक मोड़ पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है