Koderma News:- दैनिक अखबार के पत्रकार 49 वर्षीय आलोक सिन्हा का हृदय गति रुक जाने से शनिवार की रात निधन हो गया।
वे पिछले एक दशक से विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों के साथ-साथ पत्रकारिता से जुड़े थे। उनके असामायिक निधन पर समाज के हर तबका में शोक की लहर देखने को मिली।

उल्लेखनीय है कि आलोक सिन्हा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्व नगर मंत्री, प्राथमिक विद्यालय असनाबाद के पूर्व अध्यक्ष सहित अन्य सामाजिक संगठनों से जुड़कर समाज सेवा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई। उनके निधन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अलावा उनके छात्र जीवन के सभी पूर्व छात्र मर्माहित है । वहीं धार्मिक संगठन श्री हनुमान संकीर्तन मंडल, श्री राम संकीर्तन मंडल, श्याम मित्र, मंडल श्याम शरण में आजा रे श्याम सेवा मंडल, पतंजलि परिवार मारवाड़ी युवा मंच की प्रेरणा शाखा, ओम संकीर्तन मंडल, रोटरी क्लब, गायत्री परिवार सहित अन्य लोगों ने संवेदना प्रकट की है। शोक संवेदना प्रकट करने वालों में विधायक डॉ नीरा यादव, पूर्व नप अध्यक्ष संतोष यादव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश सलूजा, भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजीव समीर, रमेश हर्षधर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।