नई दिल्ली।
एलओसी बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा में आने वाली पीओ के की दो लड़कियों को भारतीय सेना ने सोमवार को चाकन दा बाग क्रॉसिंग पॉइंट से मिठाई और उपहार देकर पाकिस्तान के अधिकारियों को सौंप दिया। पाकिस्तान की सीमा पर पुंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास पीओके की इन दो लड़कियों ने भारतीय क्षेत्र में अनजाने में रविवार को प्रवेश किया था। जम्मू के रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कोटा जिले के अब्बासपुर गांव निवासी 17 साल की लाईबा जुबैर और सना जुबैर 13 वर्ष अनजाने में सीमा पार करके रविवार को भारतीय क्षेत्र में आ गई थी। सीमा पर तैनात सेना के जवानों की नजर जब उन पर पड़ी तो हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सैनिकों ने पूरे संयम के साथ हिरासत में लिए गए किशोरियों को बिना किसी नुकसान के सीमा पार करने की वजह का पता लगाया। जांच में लड़कियों के अनजाने में पूंछ जिले के खारी सेक्टर में सरला पोस्ट के पास एलओसी बॉर्डर क्रॉस करने की जानकारी मिली। इसके बाद इसकी जानकारी पाक अधिकारियों को दी गई साथ ही कागजी खानापूर्ति के बाद दोनों को सुरक्षित वापसी के प्रयास शुरू किए गए। इस घटना में भारतीय सेना का मानवीय चेहरा सामने आया है।