छपरा।
पानापुर बाजार स्थित आभूषण दुकान से अज्ञात चोरों ने शनिवार की रात लाखों रुपए मूल्य के आभूषण की चोरी कर ली। घटना से आक्रोशित व्यवसायियों ने रविवार को बाजार बंद कर व सड़क पर आगजनी कर अपना विरोध प्रकट किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सड़क को भी जाम रखा। जिस आभूषण के दुकान में चोरी की घटना हुई है उसकी दूरी थाने से महज 50 गज बताई गई है। घटना को देखने से प्रतीत होता है कि चोरी की घटना को अंजाम देने में चोरों को करीब 4 से 5 घंटे का वक्त लगा होगा। चोरों ने कांम्प्लेक्स के पिछले दरवाजे को तोड़कर दुकान में लगे शटर को उखाड़ दिया था। बाद में चोरों ने दुकान में मौजूद अलमीरा को काटकर लाखों रुपए के आभूषण की चोरी कर भाग निकले। मां ज्वेलरी के नाम से संचालित आभूषण दुकान के दुकानदार रामपुररुद्र गांव निवासी जितेंद्र स्वर्णकार को चोरी की जानकारी रविवार तब हुई जब वे दुकान खोलने पहुंचे। दुकान पहुंचने पर उखड़े दरवाजे और टूटे अलमीरा देखकर उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी बाजार के दुकानदारों में फैलते ही वे आक्रोशित हो गए। दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर पानापुर बाजार से मशरक- तरैया एवं सतजोड़ा बाजार को जाने वाली मुख्य सड़क को महावीर चौक के समीप टायर जलाकर जाम कर दिया। आक्रोशित दुकानदार वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना पर मुखिया संघ के अध्यक्ष नेमा सिंह, पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं लाल बहादुर सिंह पानापुर पहुंचे एवं आक्रोशित दुकानदारों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। घटना के बाबत थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।