“”रिम्स मे चिकित्सा के दौरान मौत, हत्या के पीछे का कारण अस्पष्ट ”

Ranchi News: भाजपा नेता अनिल महतो टाइगर की चिता की आग ठंडी भी नही हुई थी कि रांची के भीड़ भाड़ वाले व्यवसायिक क्षेत्र पंडरा में पंडरा ओपी अंतर्गत रवि स्टील के पास जूता दुकानदार भूपल साव की अपराधियों ने चाकू से गर्दन रेत दी। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मौत की सूचना मिलने के बाद लोगों का जमावड़ा अस्पताल के पास होना शुरू हो गया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। हत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।अपराधियों ने घटना को उस जगह अंजाम दिया जहां पर सत्संग का कार्यक्रम चल रहा था। इस घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ भी जमा थी। इसके बावजूद भी अपराधी आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। अपराधी जिस समय घटना को अंजाम दिये उस समय आसपास के दुकानदार डर से अपना दुकान बंद कर भाग गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुकानदार भूपेश साहू अपने दुकान में बैठे हुए थे। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर अज्ञात अपराधी पहुंचे और उनके गला पर धारदार हथियार से वार किया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। आस-पास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। बताया जाता है कि आरोपी जूता खरीदने के लिए दुकान पहुंचा था। इस दौरान करीब 5 से 10 मिनट तक आरोपी जूता-चप्पल देखा और फिर आरोपी दुकानदार की गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। फिलहाल आरोपी घटना के बाद से फरार है।
इस घटना की भाजपा विधायक प्रतिपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी, विधायक सी पी सिंह, आजसू नेता सुदेश महतो ,प्रवीण प्रभाकर ने घोर निंदा की है तथा झारखंड मे जंगल राज्य का आलम बन गया है।