जमुई।

शहर के कल्याणपुर मोहल्ले में घरेलू विवाद में बुधवार की रात एक पति ने अपनी पत्नी और बेटी की कटर से गला रेत कर हत्या कर दी। घटना राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से 100 मीटर की दूरी पर घटी। सुबह इस बात की जानकारी परिवार वालों को होने पर पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने मौके पर पहुंचकर लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में आरोपी प्रमोद ताप्ती के 4 वर्षीय पुत्र ने बताया कि उसके पिता ने कटर से मां और बहन की गला रेत कर हत्या कर दी। दूसरी और मोहल्ले वालों का कहना है कि आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसे लेकर बराबर पति- पत्नी के साथ विवाद होता रहता था। रात में सोने के बाद प्रमोद ने मार्बल काटने वाले कटर से पत्नी रीता देवी 26 वर्ष और फिर बेटी ज्योति कुमारी 8 वर्ष की गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है।