Garhwa News: जिले के रंका थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदरमाना बाजार में सोमवार को एक पटाखे की दुकान में आग लग गयी। इस भीषण आग में दुकानदार समेत पांच लोगों की जलकर मौत हो गयी। मरने वालों में दुकानदार कुश कुमार साह 40 वर्ष ,अमित केशरी 32वर्ष, सुशीला केरकेट्टा 14 वर्ष,विकास केसरी के सात साल का बेटा भोला और 9 साल का नमन शामिल है।

मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वांह्न करीब 11.30 बजे गोदरमाना बाजार के मेन रोड पर वनांचल ग्रामीण बैंक के सामने स्थित कुश कुमार की पटाखों की दुकान में अचानक से भीषण आग लग गई। इस हादसे में दुकानदार समेत पांच लोगों की जलकर मौत हो गई है। सूचना के बाद छत्तीसगढ़ कई सीमा स्थित रामानुजगंज से दमकल पहुंच कर आग पर नियंत्रण किया, लेकिन तब-तक दुकानदार सहित पांचों लोगों की मौत हो चुकी थी। इस हादसे की सूचना पर रंका थाना पुलिस मौके पर पहुंची, सभी शवों को दुकान से बाहर निकाला और अंत्यपरीक्षण के लिये सभी शवों को गढ़वा अस्पताल भेजा है।
दुकान में आग कैसे लगी किसी को कुछ पता नही है।आग लगते ही पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई।मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,किन्तु तबतक बड़ा नुकसान हो चुका था। इस संबंध में एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि करीब 1.45बजे पटाखा दुकान में आग लगी,जिसमे तीन बच्चों समेत पांच लोगों की जलने से मौत हो गयी। आग लगने के कारणों को पता लगाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक होली त्यौहार पर कुछ बच्चे पटाखा दुकान से पटाखा लेकर असली नकली पटाखा का परीक्षण कर रहे थे।इसी दौरान निकली चिंगारी से पटाखे की दुकान में आग लग गयी,जो देखते ही देखते भयावह रूप धारण कर लिया।
रंका थानाध्यक्ष ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। शवों की पहचान की जा रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। रिहायशी इलाके में पटाखे की दुकान कैसे चल रही थी, इसकी भी जांच की जायेगी।
दुकानदार को पटाखा जलाकर दिखाना पड़ा भारी
पटाखा व्यवसायी कुश कुमार गुप्ता को पटाखा जलाकर दिखाना भारी पड़ गया। पड़ोस के दो बच्चे नमन कुमार केसरी और भोला केसरी को पटाखा जलाकर दिखा रहा था। इसी क्रम में पटाखे की दुकान में आग लग गई। चारों तरफ पटाखे फूटने लगे। दुकानदार अपने साथ दो बच्चे, एक कर्मी एवं एक ग्राहक अजीत कुमार केसरी को लेकर अपने पास के बगल वाले गोदाम की दुकान में चला गया और शटर बंद कर दिया, ताकि आग की लपटें दुकान के अंदर तक ना जा सके, लेकिन दुर्भाग्यवश शटर का कुछ भाग खुला रह गया। धुंआ भरने लगा। लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। इसी बीच कुछ उत्साही युवक मोटरसाइकिल मिस्त्री असलम रजा,पंकज सोनोग्राफी, संजय गुप्ता, बिट्टू केसरी , गिरधारी राम, दिनेश गुप्ता, मेंडेस गुप्ता , अनील गुप्ता, सुनील राम ,विजय गुप्ता ,विक्की गुप्ता ,सोनू गुप्ता और यहां के मुखिया प्रतिनिधि शंभू प्रसाद गुप्ता, पूर्व मुखिया मिथिलेश कुमार यादव अशोक गुप्ता आदि ने आग पर काबू पाने के लिए आसपास के लोगों को मोटिवेट किया तथा बुझाने के लिए भरपूर प्रयास किया।
लोगों को यह पता नहीं था कि जिस दुकान में आग लगी है उसके अंदर में कुछ लोग छुपे हुए हैं । जब जानकारी हुई तो जेसीबी के सहयोग से दीवार तोड़कर सभी पांचो को बाहर निकाला। लेकिन उम्मीद लगाए लोगों ने पास के छत्तीसगढ़ राज्य के अस्पताल में सभी को भर्ती कराया, जहां पर प्राथमिक उपचार के क्रम में चिकित्सकों ने पांचो को दम घुटने से मौत हो जाने की जानकारी दी।
राज्यपाल, मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने जताया शोक
गढ़वा जिले के रंका प्रखंड के गोदरमाना में पटाखा दुकान में लगी भीषण आग में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
राज्यपाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के गोदरमाना में पटाखा दुकान में आग लगने की घटना हृदयविदारक है। इसमें कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में पटाखा दुकान में आग लगने से पांच लोगों की मृत्यु की दुःखद खबर मिली है। मरांग बुरु (सर्वोच्च देवता) दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। जिला प्रशासन की ओर से मामले की जांच की जा रही है।
वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष बाबूुलाल मरांडी ने कहा है कि गढ़वा जिले के रंका थाना के अंतर्गत गोदरमाना में पटाखा दुकान में आग लगने से पांच लोगों के मृत्यु की दुखद सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें। मरांडी ने कहा है कि जिला प्रशासन पीड़ित परिजनों को मुआवजा उपलब्ध कराए एवं पटाखा दुकानों को खुले स्थानों पर सभी मानकों के अनुरूप संचालित करने का दिशानिर्देश जारी करे।