छपरा
अपराधियों ने सोमवार की रात दुस्साहस का परिचय देते हुए मंडल कारा के मुख्य गेट पर तैनात गृह रक्षक को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घटना के बाद सभी अपराधी भाग निकले। घायल गृह रक्षक रामाशंकर यादव को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंडल कारा अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि गृह रक्षक रामाशंकर यादव जेल के बाहरी गेट पर तैनात थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने वहां पहुंचकर गोलीबारी कर दी। गृह रक्षक यादव के पैर व हाथ में गोली लगी। घटना की सूचना रात में ही भगवान बाजार थाने को दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस को अपराधियों के बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिला हैं।
पुलिस जेल गेट तथा मुख्य सड़क पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है। साथ ही अपराधियों की पहचान में जुटी है। जेल के मेन गेट पर तैनात गिरी रक्षकों को अपराधी द्वारा गोली मारे जाने की घटना एक तरह से पुलिस को अपराधियों द्वारा खुली चुनौती देने के रूप में देखी जा रही है। जिले में एक पखवाड़े के अंदर लगातार आपराधिक घटनाएं घटित होती रही हैं।