वाराणसी।
कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी नगरी पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। पीएम मोदी ने चार पुजारियों की देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंदिर के गर्भ गृह में षोडशोपचार विधि से बाबा का दुग्ध अभिषेक कर विधिवत पूजा अर्चना के बाद आरती की। उन्होंने पूरे श्रद्धा भाव से दरबार में दीप जलाया। दर्शन पूजन के बाद प्रधानमंत्री ने अपनी स्वप्निल परियोजना विश्वनाथ कॉरिडोर का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं कॉरिडोर में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी प्रधानमंत्री को दी। कॉरिडोर के निर्माण कार्य को प्रधानमंत्री उत्साह के साथ देखते रहे। बाबा विश्वनाथ के दर्शन पूजन के पश्चात मंदिर न्यास और काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र परिषद की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को स्मृति चिन्ह अंगवस्त्रम और प्रसाद भेंट किया। दर्शन पूजन के बाद प्रधानमंत्री ने पुजारियों को दक्षिणा भी दी। पूजा अर्चना के दौरान प्रधानमंत्री काफी गंभीर और शांत चित्र में नजर आए। साथ ही बाबा विश्वनाथ के प्रति अपनी गहरी आस्था भी दिखाई। इसके पहले प्रधानमंत्री ने मिर्जामुराद खजूरी में आयोजित सभा में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकार के 2447 करो रुपए की लागत से बने 73 किलोमीटर लंबे वाराणसी -प्रयागराज राजमार्ग के सिक्स लेन सड़क को देश को समर्पित किया।मौके पर मोदी ने कहा की आधुनिक कनेक्टिविटी का विस्तार होने पर इसका लाभ हमारे किसानों को होता है। उन्होने कहा की बाबा विश्वनाथ के आर्शीवाद से यह हाइवे सिक्सलेने का कार्य पूर्ण हुआ है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now