कोडरमा।
झुमरीतिलैया शहर के नवादा बस्ती में सेवानिवृत्त कॉलेज कर्मी विश्वनाथ सिंह के आवास से सोमवार की अहले सुबह अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात चुरा लिए। इस मामले में थाने को दिए गए आवेदन में लगभग 22 लाखों रुपए के जेवरात की चोरी होने की बात कही गई है। घटना के संबंध में गूहस्वामी विश्वनाथ सिंह ने बताया कि रविवार की रात्रि उनके छोटे बेटे की शादी थी। परिवार के सभी लोग शादी समारोह को लेकर शहर के दीवान गार्डन में पूरी रात व्यस्त थे। शादी के बाद परिवार के लोग सुबह 7 बजे नवादा बस्ती स्थित अपने घर लौटे थें। जहां उनकी बेटी अर्चना कुमारी अपने गहने उतारकर कमरे में रखे अलमीरा में रखकर दूसरे कमरे में आराम करने चली गई। करीब 11 बजे जब उनकी बेटी की नींद खुली तो अलमीरा खोलने पर जेवरात गायब पाए गए। चोरी किए गए जेवरातों में हीरे जड़ित अंगूठी, सोने के मंगलसूत्र, मंगटीका, चैन, बाला, गले का हार, कानबाली, नगिना समेत आने जेवर शामिल है। जिसकी कीमत लगभग ₹22 लाख बताई गई है। जानकारी अनुसार चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के दौरान पूरे घर के बजाए मात्र एक कमरे में रखे अलमीरा को ही निशाना बनाया। उक्त अलमीरा के दूसरे दराज में और भी जेवरात रखे थें। लेकिन चोरों ने उसे नही चुराया। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। प्रथम दृष्टया घर के नौकरानी पर चोरी का शक जताया गया है। पुलिस उसे थाने लाकर पूछताछ कर रही है।