कोडरमा।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने रविवार की रात बांगीटांड के समीप एक ट्रक पर लोड कर बिहार ले जाई जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बरामद किए गए शराब की कीमत लगभग ₹5लाख बताया गया है। बरामद शराब में इवनिंग मोमेंट प्रीमियम व्हिस्की के 375 एमएल के 288 पीस, 750एमएल के 108 पीस व किंगफिशर स्ट्रांग बियर के 2784 पीस शामिल है। कार्रवाई के दौरान शराब के तस्कर सहित वाहन चालक भागने में सफल रहे। एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रविवार की संध्या गश्ती के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ट्रक संख्या जेएच 12 बी 4341 पर अवैध अंग्रेजी शराब लोड कर बिहार ले जाया जा रहा है। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए बांगीटांड चेकपोस्ट के पास वाहन चेकिंग लगाया गया। लगभग 10 बजे रात्रि डोमचांच की ओर से बिहार जा रहे ट्रक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। मगर चालक ट्रक को लेकर कोडरमा घाटी की ओर भागने लगा । पुलिस ने ट्रक का पीछा किया तो ताराघाटी के समीप वाहन को खड़ा कर ट्रक चालक व उस पर सवार अन्य लोग अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की ओर भाग निकले। छानबीन के दौरान पुलिस ने ट्रक पर तिरपाल से ढका काफी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया।
ट्रक के चालक व मालिक पर मामला दर्ज
एसडीपीओ ने कहा कि इस मामले में ट्रक के चालक व मालिक पर मामला दर्ज किया गया है। साथ ही उनके पहचान की कोशिश की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कोडरमा के रास्ते काफी समय से बड़े पैमाने पर बिहार में अवैध शराब के आपूर्ति का धंधा जारी है। पुलिस द्वारा तस्करों के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई के अधिकांश मामलों में इसमें शामिल कारोबारी गिरफ्त में आने से बचते रहे हैं। जिसके कारण जिले में संचालित अवैध शराब के अड्डे का पर्दाफाश नहीं हो सका है। प्रेस वार्ता के दौरान कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम भी उपस्थित थे।
ट्रक को पकड़ने के बाद चालक पुलिस को चकमा देकर भागा
बांगीटांड के समीप अवैध शराब लदे ट्रक को पकड़े जाने के दौरान ट्रक का चालक पुलिस को चकमा देकर वहां से भाग निकला। वहीं बाद में पुलिस ने पीछा कर उक्त ट्रक को जप्त किया। जानकारी अनुसार चेक पोस्ट पर उक्त ट्रक के पहुंचने के बाद जब पुलिस ने चालक से ट्रक पर लदे सामानों के संबंध में पूछा तो चालक द्वारा पुलिस को पत्थर लोड होने की जानकारी दी गई। वहीं पुलिस चालक की बात में आकर बिना जांच के ही उक्त को आगे जाने दिया। बाद में संदेह होने पर पुलिस ने उक्त ट्रक का पीछा किया और उसे दोबारा से तारा घाटी के समीप से बरामद किया। इस मामले में पुलिस की लापरवाही की भी बात कही जा रही है।