चतरा।
चाइल्ड लाइन की तत्परता से नाबालिग बालिका वधु होने से बच् गई। मामला सिमरिया थाना क्षेत्र के दुंदवा गांव की है। जानकारी अनुुसार घर में शादी की रस्में चल रही थी। इस बीच किसी ने चाइल्डलाइन सब सेंटर के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर एक 15 वर्ष की नाबालिक बच्ची के उसके माता-पिता द्वारा जबरन शादी किए जाने की शिकायत की। शिकायतकर्ता द्वारा कहा गया कि 30 नवंबर को बच्ची की शादी होनी है। जानकारी मिलने के बाद चाइल्डलाइन की टीम नाबालिग के घर पहुंची। शादी की तैयारियों में लगे परिजन चाइल्डलाइन की टीम को देखकर घबरा गए। मौके पर परिजनों द्वारा चाइल्डलाइन के सदस्यों के समक्ष लड़की के बालिक होने की बात कही गई। मगर जब बच्ची के सर्टिफिकेट की जांच की गई तो उसकी उम्र महज 15 वर्ष मिली । जिसके बाद चाइल्डलाइन ने सिमरिया पुलिस के सहयोग से शादी को रुकवाते हुए नाबालिग बच्ची को अपने साथ चाइल्ड लाइन सेंटर चतरा लेती गई।
बच्ची ने कहा कि वह आगे की पढ़ाई करना चाहती है, मगर माता पिता उसकी जबरन शादी करवा रहे हैं
चाइल्डलाइन के सदस्यों के समक्ष बच्ची ने कहा कि वह आगे की पढ़ाई करना चाहती है, मगर माता पिता उसकी जबरन शादी करवा रहे हैं। वह शादी करनाा नही चाहती है। चाइल्डलाइन के सदस्यों ने बताया कि बच्ची को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। टीम लीडर फिल्मन बााखला ने कहा कि चतरा जैसे शहर में उनकी टीम की सक्रियता के कारण कई नाबालिग बच्चियों को बाालिका वधु बनने से बचायाा गया है। ऐसे मामलों में टीम द्वारा सतर्कता दिखाते हुए अविलंब कार्रवाई कर नाबालिग बच्चियों को इंसाफ दिलाई जा रही है।