Ramgarh News: शहर में शनिवार को अपराधियों ने एक ठेकेदार का बड़े अनोखे तरीके से अपहरण कर लिया। उसे पहले काम का झांसा देकर पूर्णिया से रामगढ़ बुलाया। काम की बात करने के बाद अपराधियों ने ठेकेदार को रस्सी से बांध दिया और उसके मुंह पर टेप चिपका दिया। इसके बाद उसे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। रामगढ़ पुलिस की सक्रियता से ठेकेदार अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त हुआ। साथ ही पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया। उनके पास से एक पिस्तौल और वारदात में इस्तेमाल स्कोर्पियो गाड़ी भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में बिहार राज्य के पटना जिला अंतर्गत बख्तियारपुर निवासी अमित कुमार और स्कॉर्पियो ड्राइवर रामगढ़ जिले के सांडी निवासी रवीश मुंडा शामिल हैं।
इस मामले की पुष्टि करते हुए रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि अमित कुमार ने पूर्णिया जिला निवासी ठेकेदार धनंजय कुमार सिंह को साथ में ठेकेदारी करने और पार्टनर के रूप में काम करने का झांसा दिया था। उसने बताया कि वह मूल रूप से पटना का रहने वाला है और फिलहाल वह कुछ महीनो से रामगढ़ शहर में रह रहा है। रामगढ़ शहर के बाजारटांड़ एमएमटी ग्राउंड के पास एक मकान में वह किराएदार के रूप में रह रहा था।
अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त होने के बाद ठेकेदार धनंजय कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सुबह 5:00 बजे बस से रामगढ़ पहुंचा था। बस स्टैंड में अमित ने उसे स्कॉर्पियो में बैठाया और अपने ठिकाने पर ले आया। यहां उसने पहले काम की बात की और नफा नुकसान का जायजा लिया। इसके बाद उसकी कनपटी पर हथियार सटा उसके मोबाइल से पहले 50 हजार ट्रांसफर किया। साथ ही नगदी भी लूट लिए। बाद में 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी।