कोडरमा।
झारखंड उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन के साथ कारकेड में चल रहे दो वाहन के आपस में टकरा जाने से एस्कॉर्ट में चल रहे जिप्सी पर सवार जैप वन के दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को पहले इलाज के लिए तिलैया शहर के एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जवानों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से रिम्स भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन शुक्रवार को रांची से पटना जा रहे थे। उनके कारकेड में चार वाहन चल रहे थे। इस दौरान तिलैया थाना क्षेत्र के महतो आगरा के पास एनएच पर बने ब्रेकर के कारण आगे के वाहनों के चालकों द्वारा ब्रेक लिए जाने से पीछे के दो वाहन जिसमें एक स्पेयर वाहन व दूसरा एस्कॉर्ट पार्टी की जिप्सी आपस में टकरा गई। गए। घटना में जिप्सी पर सवार जैप वन के युवराज कुमार व प्रकाश थापा घायल हो गए। पटना जाने के क्रम में चीफ जस्टिस कुछ देर के लिए जिला मुख्यालय स्थित परिसदन में भी रुके। जहां जिले के पीडीजे वीरेंद्र कुमार तिवारी, डीसी रमेश घोलाप व एसपी एहतेशाम वकारीब सहित व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीशों सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मौके पर जिला बल के जवानों द्वारा चीफ जस्टिस को गार्ड ऑफ ऑनर भी पेश किया गया। तकरीबन 1 घंटा रुकने के बाद चीफ जस्टिस पटना के लिए रवाना हो गए।