हजारीबाग।

बिहार के गया निवासी एक आलू व्यवसाई से शुक्रवार की सुबह अज्ञात अपराधियों ने इचाक के पास से ₹7 लाख रुपए लूट लिए। लूट के बाद भाग रहे अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग से एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। जानकारी अनुसार गया निवासी आलू व्यापारी नवल गुप्ता शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे के करीब आलू के किसानों को भुगतान करने के लिए इचाक के दरिया गांव जा रहे थे। इस दौरान कालाद्वार के समीप छेपाए जंगल के पास बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने व्यापारी से रुपए का थैला लूट लिया। रुपए लूट कर भाग रहे अपराधियों के संबंध में व्यापारी ने दरिया गांव निवासी अशोक मेहता को सूचना दी। जिसके बाद मेहता ने चार- पांच लोगों के साथ भाग रहे अपराधियों को बोधाआम के पास रोका। इस दौरान अपराधियों ने बचने के लिए देसी कट्टा से फायरिंग कर दी। फायरिंग में अशोक मेहता घायल हो गए। घटना के बाद अपराधियों ने बिना नंबर के अपाची बाइक को छोड़कर घायल अशोक मेहता की हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक लेकर भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक अमिता लकड़ा ने घटनास्थल का दौरा कर अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। वही मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने संबंधित थाना को अलर्ट कर अपराधियों की धरपकड़ का निर्देश दिया है।