पटना।
बिहार से राज्यसभा की रिक्त हुए 1 सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव को लेकर गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। उम्मीदवार पटना प्रमंडल कार्यालय में 3 दिसंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकन कार्य सुबह 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक होगा। नामांकन की अवधि समाप्त होने के पश्चात 4 दिसंबर को नामांकन की जांच की जाएगी वही 5 दिसंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा। इसके बाद आवश्यकता अनुसार 14 दिसंबर की सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा और फिर उसी दिन चुनाव परिणाम भी देर शाम घोषित कर दिए जाएंगे। निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल को निर्वाची पदाधिकारी और बिहार विधानसभा के सचिव भूदेव राय को सहायक निर्वाचित पदाधिकारी बनाया है। उल्लेखनीय हो कि लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री रहे रामविलास पासवान के निधन से यह सीट खाली हुआ है।