“मामले को रहा दफा करने में स्कूल प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध “

“पुलिस पर घटना को दो दिनों तक दर्ज नही करने और स्कूल प्रबंधन से मिलकर दबाने का प्रयास की आलोचना
Ranchi News: रांची में हिंसा अपराध की धटना के साथ ही साथ बाल अपराध की घटना बढ रही है। इसी क्रम में रांची में यौन उत्पीड़न और छेड़खानी का एक और मामला सामने आया है। इस मामले में चार साल के मासूम बच्चे के साथ स्कूल कैब के चालक द्वारा गलत काम करने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में बीआईटी मेसरा टीओपी में शिकायत दर्ज कराई गई है।
नर्सरी क्लास से पढ़ रहे छात्र की मां ने बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र में आने वाले स्पेक्ट्रम ग्लोबल स्कूल के कैब चालक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। छात्र की मां ने आरोप लगाया कि स्कूल के प्रिंसपल को इस मामले की शिकायत की गई थी लेकिन उन्होने न तो किसी तरह का सहयोग किया और न ही कार्रवाई ही की। स्कूल की तरफ से मामले की गंभीरता को नहीं समझने के बाद दो दिनों तक थाने का चक्कर लगाया।
इस दौरान कई बार पुलिस ने बच्चे का बयान लिया। काफी मशक्त के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। स्कूल प्रबंधन की ओर से किसी को भी इसमें शामिल नहीं किया गया, जबकि हम बच्चे को स्कूल उनपर भरोसा करके ही भेजते है। स्कूल की ओर से वैन चलाया जा रहा था जिसपर हम अपने बच्चे को स्कूल भेजते थे। इस पूरे मामले में पुलिस ने स्कूल प्रबंधन को बचाने की कोशिश की है। स्कूल प्रबंधन और पुलिस के द्वारा जिस प्रकार मामले को रहा दफा करने का प्रयास किया गया उससे अभिभावक में आक्रोश व्याप्त है।