Giridih News: धनबाद एसीबी की टीम ने बुधवार की शाम गिरिडीह के धनवार में बड़ी कारवाई करते हुए बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को 8 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।आरोपित इंजीनियर दुर्गेश नंदन सहाय को धनवार में एक बिजली उपभोक्ता से बकाया बिजली बिल माफ करने के नाम पर आठ हजार रुपये का घूस लेने के आरोप में रंगेहाथ दबोचा। कागजी कार्रवाई करते हुए आरोपी जेई को धनबाद ले गई। एसीबी की कारवाई की भनक इस दौरान धनवार में किसी को नहीं लगी ।
जानकारी के अनुसार जिले के धनवार में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर दुर्गेश नंदन सहाय पोस्टेड थे और धनवार के बिजली उपभोक्ता से उसके बकाया बिजली बिल माफ करने के नाम पर आठ हजार की मांग किया। इस बीच पीड़ित उपभोक्ता ने मामले की जानकारी धनबाद एसीबी के अधिकारियों को दिया। इसके बाद एसीबी की टीम सक्रिय हुई और धनबाद एसीबी के डीएसपी जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में धनवार पहुंची। उपभोक्ता से संपर्क किया। इसके बाद आरोपित इंजीनियर दुर्गेश को तय रणनीति के अनुसार उपभोक्ता से आठ हजार नगद लेते गिरफ्तार किया।