कोडरमा यूनिट डीवीसी का सबसे बड़ा बिजली उत्पादन केंद्र होगा : एस सुरेश
koderma news : डीवीसी की केटीपीएस के विस्तारिकरण योजना के तहत 800-800 मेगावाट कुल 1600 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता के दो यूनिट का भूमि पूजन बुधवार को किया गया। और इसी के साथ यूनिट निर्माण का कार्य शुरु हो गया है। करीब 13. 6 हजार करोड़ की लगात से भेल कंपनी के द्वारा निर्माण कराया जाएगा। गौरतलब हो कि वर्तमान में केटीपीएस से 500-500 मेगावाट के दारे यूनिट से 1000 मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है। जिसमें करीब 600 मेगावाट बिजली की आपूर्ति झारखंड सरकार को की जाती है। विस्तारीकरण योजना के बाद केटीपीएस की विद्युत उत्पादन की कुल क्षमता 2600 मेगावाट हो जाएगी, जो डीवीसी की सबसे बड़ी पावर प्रोजेकट में शुमार हो जाएगी।
भूमि पूजन कार्यक्रम में डीवीसी के चेयरमैन एस सुरेश कुमार ,परियोजना प्रधान सह महा प्रबंधक मनोज कुमार ठाकुर सहित कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए। भूमि पूजन धीरेंद्र झा, उपेंद्र कुमार पांडेय के जरिये ने कराया। मुख्य पुजारी कनीय अभियंता श्याम सुंदर मोरिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता परियोजना प्रधान सह मुख्य अभियंता मनोज कुमार ठाकुर , संचालन मानवी झा एवं सविता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।
मौके पर डीवीसी अध्यक्ष एस सुरेश कुमार ने कहा कि आप सबों और डीवीसी प्रबंधन के प्रयास से यह कार्य सफल हुआ है। केटीपीएस का दूसरा फेज 2 गुना 800 मेगावाट 4 वर्षों में कार्य संपन्न किया जाएगा। केटीपीएस बहुत अच्छा से चल रहा है और आगे भी अच्छा से चलेगा। उन्होंने कहा कि कोडरमा यूनिट डीवीसी का सबसे बड़ा बिजली उत्पादन केंद्र होगा। मौके पर सहायक कमांडेंट सीआईएसएफ कुलदीप कुमार, कृष्णकांत, अरुमय मुखर्जी, एसके घोष, संजय कुमार सिन्हा, एके दत्ता, एसके अर्जरिया, अमित कुमार, प्रवीण चांद, कुलदीप राम, सुरेश यादव, मनोज सिंह, अमित सिंह, मुन्ना मोदी, उमेश यादव सहित सैकड़ो के संख्या में लोग मौजूद थे।
उन्होंने कहा कि एश पौंड से होने वाले प्रदूषण को लेकर डीवीसी केटीपीएस एश पौंड एरिया में माल ट्रेन से ही एश को उठाने की व्यवस्था किया जाएगा ताकि यहां विस्थापित लोगों को किसी प्रकार की प्रदूषण का शिकार नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि केटीपीएस के फेज -2 विस्तारीकरण कार्य से क्षेत्र के विस्थापितों का भी विकास होगा। विस्थापितों, जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग जरूरी है। मौके पर डायरेक्टर एस के गोस, सत्येंद्र नाथ दत्ता, जे मुखर्जी, अभिजीत दास, डीके सिंह, संजीव , राजेश कुमार, एक के दत्ता, एक के दुबे, बी शर्मा सुजीत कुमार अर्जियां, अमित कुमार, नरेश साहू, के अलावे सुरेश यादव, मनोज सिंह, आवित सिंह, वासुदेव यादव सहित कई लोग मौजूद थे।