पटना।
सहरसा के सौर बाजार प्रखंड कार्यालय से बुधवार की सुबह मनरेगा के जूनियर इंजीनियर मुकेश भारती का अपराधियों ने अपहरण कर लिया। अपराधियों द्वारा जेई के परिजनों से ₹15 लाख की फिरौती मांगी गई है। अपहृत इंजीनियर के पिता फुलेश्वर शाह ने सौर बाजार थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार जेई मुकेश कुमार भारती सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सकरौली गांव के रहने वाले हैं। घटना के बाद से उनकी पत्नी ज्योति कुमारी सहित उनके परिजन काफी डरे सहमे हुए हैं। परिजनों के अनुसार मुकेश भारती मंगलवार की शाम ड्यूटी करके अपनी स्कूटी से सकरौली जा रहे थे। इसी दौरान चार पहिया वाहन से आए अपराधियों ने उनका अपहरण कर लिया। परिजनों के अनुसार अपराधियों ने मोबाइल से 15 लाख की फिरौती मांगी है। साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर हत्या कर देने की धमकी दी है। इसके बाद से जेई का मोबाइल बंद बताया जा रहा है। इधर थाना प्रभारी जयशंकर प्रसाद ने बताया कि मामला ठेकेदारी के लेनदेन का होने की बात सामने आ रही है। एसडीपीओ संतोष कुमार का कहना है कि मामले के सच्चाई का पता लगाया जा रहा है साथ ही जेई के सकुशल बरामदगी के लिए सभी संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है।