राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले बयान पर राजनीति गरमा रही है, मोहन भागवत के बयान के सहारे विपक्ष एक सुर में बीजेपी को पर हमलावर है। फिलहाल इस मामले में JDU की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है, जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ‘RSS एक राष्ट्रीय सांस्कृतिक संगठन है, उस पर मैं कोई मंतव्य स्थापित नहीं कर सकता लेकिन हम लोग बचपन से विद्यालय में पढ़ा करते थे कि देश के अंदर जनसंख्या विस्फोट एक गंभीर समस्या है। जनसंख्या नियंत्रण पर इस देश के अंदर विमर्श होता रहा है, इसे कौन किस रूप से अपना नजरिया पेश करते हैं वह उनका विशेषाधिकार है।’

दरअसल RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि ‘कम से कम 3 बच्चे पैदा करें, कम आबादी वाला समाज नष्ट हो जाता है।’इस पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘मोहन भागवत 3 बच्चों की बात कर रहे हैं, वहीं बीजेपी के कुछ नेता जनसंख्या नियंत्रण की बात कर रहे हैं। पहले बीजेपी और आरएसएस आपस में तय कर ले कि जनसंख्या नियंत्रण करना है या जनसंख्या बढ़ाना है, ये तो विरोधाभास है। इस देश में नियम, कानून और संविधान है, उसी से सबकुछ चलेगा, किसी के कहने से कुछ नहीं होगा।’
इधर संघ प्रमुख के बयान पर हैदराबाद के सांसद और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी तंज कसा, ओवैसी ने कहा ‘मैं मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि वह ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को क्या देंगे? क्या वह अधिक बच्चे पैदा करने वालों के बैंक अकाउंट में 1500 रुपये देंगे? प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि जिनके ज्यादा बच्चे हैं, उन्हें अपना मंगलसूत्र उतारकर दूसरा पहन लेना चाहिए। पीएम का कहना है कि मुस्लिम आबादी बहुत ज्यादा बढ़ा रहे हैं, वे इसे बदनाम कर रहे हैं। अब मोहन भागवत कहते हैं तीन बच्चे पैदा करें।’