लॉरेंस बिश्नोई द्वारा पप्पू यादव को लगातार मिल रही धमकी पर चिराग पासवान ने अपनी चिंता जताई है। उन्होंने पप्पू यादव का साथ देते हुए कहा है कि जांच एजेंसियों को इस पर तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए। ये एक गंभीर मामला है। उनके इस बयान के अब कई मतलब निकाले जा रहे है। कोई इसे मानवता से जोड़ कर देख रहा है तो कोई इसमें अपनी राजनीति एंगल देना चाह रहा है।
दरअसल, पिछले कुछ हफ़्तों से देश के मोस्ट पॉपुलर क्रिमिनल गैंग का संचालक लॉरेंस बिश्नोई द्वारा पप्पू यादव को लगातार धमकी मिल रही है। कभी उन्हें पाकिस्तान के नंबर से धमकी दी जा रही तो कभी उन्हें कोई लोकल गैंग लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर डरा रही है। इन सब सब के बीच पप्पू यादव लगातार केंद्र सरकार से अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहे है। लेकिन केंद्र से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आ रही है। अब इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पप्पू यादव की सुरक्षा पर अपनी चिंता जताई है।
उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को इस पर तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए। पप्पू यादव को धमकी मिलना चिंता का विषय है। सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। चिराग ने कहा कि हर जन प्रतिनिधि की सुरक्षा महत्वपूर्ण है और सरकार को इस पर तत्काल ध्यान देना चाहिए। बता दें कि लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को भागलपुर के सबौर स्थित हाई स्कूल में आयोजित नव संकल्प सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।