पटना।
नीतीश कुमार का काम सिर्फ भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना है। राज्य में सृजन घोटाला हो या बालिका गृह कांड हो। यें बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा। उन्होंने कहा कि राज्य में 60 बड़े घोटाले हुए लेकिन अब तक किसी भी मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि जब घोटाले हुए हैं तो फिर कोई न कोई दोषी तो होगा ही। मौके पर नवरुणा कांड मामले में सीबीआई के हाथ खड़े कर लेने के मामले में तेजस्वी ने कहा कि आखिर दोषी कौन है। हम तो यही कहना चाहते हैं कि जो नवरुणा कांड हुआ उसमें दोषी कौन है। तेजस्वी ने कहा कि इस कांड में बड़ी मछलियों को छोड़ दिया गया। मौके पर तेजस्वी ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण काे लेकर कहा कि राज्य में जांच की व्यवस्था है भी कि नहीं मुझे इस पर शक हो रहा है।