बिहार विधानसभा में गुरुवार को बागी विधायकों पर कार्रवाई न करने और सिटिंग अरेंजमेंट को लेकर राष्ट्रीय जनता दल(RJD) ने हंगामा कर दिया। धीरे-धीरे शुरू हुआ हंगामा बवाल तक पहुंच गया, इसके बाद स्पीकर को मार्शल बुलाना पड़ गया। बवाल होने के पीछे बागी विधायकों को मंत्री सीट पर बैठना था, आरजेडी के भाई वीरेंद्र ने इसको लेकर सवाल उठाया, जिस पर स्पीकर कुछ नहीं बोले।
इसके बाद भाई वीरेंद्र ने कहा कि ‘जब ऐसी स्थिति है तो मैं भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ सकता हूं’ इसके बाद भाई वीरेंद्र उठे और सीएम की कुर्सी पर बैठने की कोशिश करने लगे, जिस पर स्पीकर भड़क गए। स्पीकर ने कहा कि ‘आप अगर ऐसा करेंगे तो यह बड़ी गलती होगी। स्पीकर ने इसके बाद मार्शल बुलवाकर भाई वीरेंद्र को बाहर करवा दिया, वहीं सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।’
मामले को लेकर तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई, उन्होंने कहा कि ‘सिटिंग अरेंजमेंट में 3 सत्र से आरजेडी के बागी विधायक मंत्रियों के सीट पर बैठ रहे हैं। नियमानुसार आज भी वो आरजेडी के एमएलए हैं, आखिर उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है। सदन को नियम से चलाने की जरूरत है, मुझे स्पीकर पर भरोसा है। बात भाई वीरेंद्र की रही तो वे मुख्यमंत्री की कुर्सी के पास सिर्फ खड़े थे।’