कोडरमा।
एंटी क्रप्शन ब्यूरो (एसीबी) हजारीबाग की टीम ने जयनगर अंचल के नाजीर प्रमोद बक्शी को जमीन के दाखिल-खारिज के एवज में रिश्वत के रुप में 33 हजार रुपए लेते रंगें हाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी अनुसार जयनगर के पहरडीह की रहनेवाले राम प्रसाद सिंह ने अपनी मां मसो. लखवंती द्वारा खरीदी गई 9 डिसीमिल जमीन के दाखिल-खारिज के लिए 10.9.19 को ऑनलाईन आवेदन दिया था। जिसके बाद उसने नाजीर से संपर्क किया था। नाजारी की ओर से इसके एवज में 35 हजार रुपए की मांग की गई थी। शिकायत कर्ता ने करीब एक वर्ष पूर्व 6 हजार रुपए नाजीर काे रिश्वत दी थी। बावजूद इसके अबतक उसका दाखिल-खारिज नही हो सका था। रुपए देने में असमर्थता व्यक्त करने के बाद भी नाजीर के द्वारा उसका दाखिल-खारिज नही किया जा रहा था। जिसे लेकर उसने एसीबी हजारीबाग से संपर्क किया था। एसीबी में शिकायत दर्ज कराने के बाद टीम ने अपनी जांच में मामले को सत्य पाते हुए धावा दल का गठन कर मंगलवार को कोडरमा पहुॅची थी। पीड़ित महिला के द्वारा नाजीर को रुपए देने के लिए जब फोन किया गया तो उसने उसे कोडरमा युवराज होटल के समीप आने को कहा। शिकायत कर्ता की ओर से युवराज होटल के समीप पहुॅचकर नाजीर को रिश्वत की रकम दी गई। रुपए लेने के बाद वहां मौजूद एसीबी की टीम ने नाजीर को रुपए के साथ रंगेंहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम की ओर से नाजीर के आवास पर भी छापेमारी की गई । टीम ने गिरफ्तार नाजीर को अपने साथ हजारीबाग लेती गई है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now