झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद अब दूसरे चरण की सीटों पर राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गोड्डा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी को अरबपतियों का कठपुतली बताते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी से नहीं डरती है। मोदी ने अरबपतियों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ किए, लेकिन किसानों के एक रुपये भी माफ नहीं किए।” उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ और सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के हितों की रक्षा करते हैं, जबकि आम जनता की परेशानियों को नजरअंदाज कर देते हैं।
राहुल का जोरदार बयान – ‘जाति जनगणना से होगा बदलाव’
कांग्रेस नेता ने अपनी जनसभा में एक बार फिर से जाति जनगणना की बात उठाई। उन्होंने कहा, “जाति जनगणना से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। हम 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार को तोड़कर रहेंगे। लोकसभा में जाति जनगणना का बिल पास करवा के रहेंगे।” राहुल ने यह भी कहा कि झारखंड में एसटी के लिए आरक्षण को 24 प्रतिशत से बढ़ाकर 26 प्रतिशत किया जाएगा।
महिलाओं के लिए 2500 रुपये हर महीने की योजना
राहुल गांधी ने कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं के लिए विशेष घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार बनने के बाद हर महिला को 2500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। इसके साथ ही गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपये की जाएगी।” इसके अतिरिक्त, राहुल ने 15 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने का भी वादा किया।
राहुल का रोजगार पर जोर – ‘मोदी सरकार ने बेरोजगारी बढ़ाई’
कांग्रेस नेता ने बेरोजगारी के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, “मोदी सरकार में बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ी है। हमारी सरकार बनने के बाद हम हर साल 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे।” राहुल ने यह भी कहा कि नोटबंदी के कारण छोटे कारोबारी बर्बाद हो गए, जबकि अडाणी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों के लिए रास्ता खोल दिया गया। उन्होंने कांग्रेस सरकार बनने के बाद हर जिले में डिग्री कॉलेज और प्रोफेशनल कोर्स के कॉलेज खोलने की योजना का भी ऐलान किया