Koderma News: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को झारखंड के कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखण्ड के गुरहा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने एक तरफ जहां केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और जेएमएम पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कोडरमा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव को जिताने का लोगों से आग्रह किया।

कहा कि झारखंड कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है और डबल इंजन की सरकार आने के बाद झारखंड का विकास बहुत तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है । झारखंड में वर्तमान झामुमो की सरकार ने युवाओं को धोखा दिया है। जनता से किए वायदे पूरे नही किए। खाली झोला बांटने का कार्य करती है ।लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार झोला भरने का कार्य कर रही है ।नरेंद्र मोदी ने जो विकास की गाथा लिखी है वह भुलाई नहीं जा सकती। दीपावली पर देशवासियों को उन्होंने जो तोहफा दिया है वह अपने आप में अद्वितीय है उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आते ही महिलाओं को₹2100 महीना गोगो योजना के तहत दी जाएगी
सरमा ने कहा कि मोदी सरकार ने विकास की जो गाथा लिखी है उसे निरंतर आगे बढ़ाने के लिए लोगों को एकजुट होना होगा। देश की तरक्की और उन्नति के लिए जिस तरह से केंद्र में मोदी सरकार को वोट देकर सरकार बनाया है ठीक उसी तरह से झारखंड में भाजपा की सरकार बनाकर डबल इंजन की सरकार बनानी है, तभी झारखंड का विकास संभव है। जनसभा को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और कोडरमा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव सहित अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया।