lohardaga news : जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदगांव पिकनिक स्थल पर स्थित नंदलाल फार्म के पास विद्या मंदिर प्लस टू के ग्यारवीं कक्षा के चार छात्र घूमने पहुंचे थे। इस दौरान नहाने के लिए कोयल नदी में उतर गए। गहरे पानी में जाने से तीन बच्चे डूब गये। घटना की सूचना पर प्रखंड प्रशासन, जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय गोताखोर बच्चों की खोजबीन कर रहे हैं।
डूबने वाले बच्चों की पहचान बरवाटोली निवासी गुप्तेश्वर महली के 17 वर्षीय पुत्र नीलकंठ नीलाम्बर महली, चंदवा निवासी कमल भगत के 16 वर्षीय पुत्र नवनीत भगत तथा भंडरा थाना क्षेत्र के अम्बेरा निवासी प्रदीप कुमार के 16 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है जबकि सुरक्षित एक बच्चे की पहचान अलौदी निवासी सुखदेव उराँव के 16 वर्षीय पुत्र बुधमन उरांव के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार विद्या मंदिर प्लस टू स्कूल से दो स्कूटी में चार बच्चे सवार होकर घूमने निकले। चारों बच्चे घूमते हुए कोयल नदी नहाने चले गए। नहाने के दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में डूब गये। घटना की जानकारी के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया। अभी तक बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है। उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम से भी संपर्क किया गया है।
घटना स्थल पर मुख्य रूप से अपर समाहर्ता पदाधिकारी जितेंद्र मुंडा, डीएसपी समीर तिर्की, प्रखंड विकास पदाधिकारी संग्राम मुर्मू, अंचलाधिकारी मो. मुदसर नजर मंसूरी, सर्किल इंस्पेक्टर सचिदानन्द साहू, थाना प्रभारी अजित कुमार दलबल के साथ मौजूद है।