भारतीय जनता पार्टी (BJP) के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है। इस बीच, अररिया के BJP सांसद प्रदीप कुमार सिंह के एक बयान ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है। प्रदीप सिंह ने हिंदू स्वाभिमान यात्रा के दौरान कहा कि “जिसे अररिया में रहना है, उसे हिंदू बनना होगा।” यह बयान वायरल होते ही बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया। विपक्ष, खासकर राजद (राष्ट्रीय जनता दल) के नेता तेजस्वी यादव, ने इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
तेजस्वी यादव की चेतावनी: “ईंट से ईंट बजा देंगे”
राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष, तेजस्वी यादव, ने BJP सांसद के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर कोई मुसलमानों पर बुरी नजर डालेगा, तो राजद चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “हम ईंट से ईंट बजा देंगे।” तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि अगर राज्य में कोई अनहोनी या दंगा होता है, तो इसके लिए जदयू (जनता दल यूनाइटेड) के नेता जिम्मेदार होंगे। तेजस्वी यादव ने यह बयान अपने फेसबुक लाइव के दौरान दिया, जहां उन्होंने BJP सांसद की भाषा को निंदनीय करार दिया और इसे अस्वीकार्य बताया।
गिरिराज सिंह की यात्रा पर भी सवाल
तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि यह यात्रा सांप्रदायिकता फैलाने का काम कर सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीमांचल क्षेत्र, जहां गरीब मुस्लिम, पिछड़े और अति पिछड़े समुदाय के लोग रहते हैं, वहां उनकी भलाई के लिए कोई काम नहीं किया जा रहा है। इसके बजाय सांप्रदायिक विभाजन की बात कही जा रही है।
तेजस्वी की अपील: “नफरत नहीं, नया बिहार बनाना है”
तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों से अपील की कि उन्हें नफरत की बातों से दूर रहना चाहिए और एक नया बिहार बनाना चाहिए, जहां हर वर्ग साथ-साथ रहे। उन्होंने कहा, “देश की आजादी और मजबूती में सभी वर्गों का योगदान रहा है। राज्य सरकार गोड़से के वंशजों को बढ़ावा दे रही है, जिसे राजद कभी स्वीकार नहीं करेगा।” तेजस्वी ने अपने फेसबुक लाइव में स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी राज्य में सांप्रदायिकता और नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ डटकर खड़ी रहेगी।