Koderma News: अगले बरस तू जल्दी आना का निमंत्रण देने के साथ ही भक्तों ने नम आंखों से मां भगवती को विदाई दी। ढाक कनस्तरा व भगवती के गगनभेदी जयकारों व जय घोष के साथ रविवार को शहर के विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों द्वारा तालाब नदी व पोखर आदि में मां भगवती की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। इसके पूर्व श्रद्धालु भक्तों द्वारा माता की पूजा अर्चना करते हुए अपने जीवन में सुख शांति की कामना की।

वहीं माता को विदाई देने के पूर्व महिलाओं ने अपने पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार खोईचा भरकर व एक दूसरे को सिंदूर लगाकर अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान मांगा व मंगलमय जीवन की कामना की। मां की विदाई के दौरान सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे, बूढ़े युवक-युवतियों सभी मां की भक्ति, पूजा, भजन, आरती व आराधना में सराबोर दिखे। देर शाम तक मां की प्रतिमाओं को विसर्जित करने का सिलसिला जारी रहा। कुछ जगहों पर सोमवार को प्रतिमा विसर्जन किया जायेगा।