परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया संपत्ति हड़पने के नियत से हत्या कर शव को कुआं में फेकने का लगाया आरोप
Koderma: जिले के जयनगर। थाना क्षेत्र अंतर्गत ककरचोली पंचायत ग्राम तरवन में मंगलवार की सुबह एक महिला व उसके 8 वर्षीय पुत्र का शव कुंए से मिलने से सनसनी फैली गई। शवों की पहचान 36 वर्षीय सुमन देवी पति स्वर्गीय उपेंद्र यादव एवं 8 वर्षीय प्रेम कुमार पिता स्वर्गीय उपेंद्र यादव के रूप मे की गई है। इसे लेकर मृतिका के पिता कटिया परसाबाद निवासी टीपन महतो ने अपनी बेटी और नाती की हत्या का ससुराल वालो आरोप लगाते हुए थाना मे आवेदन दिया है।
आवेदन में कहा गया है कि वे अपनी बेटी की शादी लगभग 18 वर्ष पूर्व जयनगर थाना क्षेत्र के तरवन निवासी दिलीप यादव के पुत्र उपेंद्र यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज से किया था। बेटी के ससुराल के लोग बराबर मारपीट प्रताड़ित किया करते थे। जिसका अनेकों बार पंचायत सामाजिक लोगों के साथ पंचायती भी करवाए थे। करीब 5 वर्ष पूर्व दामाद उपेंद्र यादव किरोसन तेल छिड़क कर आत्हमत्या कर लिया था। उसके बाद बेटी काे देवर राजेश यादव पिता दिलीप यादव उम्र 30 वर्ष, ससुर दिलीप यादव पिता स्वर्गीय रामेश्वर महतो उम्र 58 वर्ष, सास जसवा देवी पति दिलीप यादव उम्र 52 वर्ष, गोतनी सरिता देवी पति राजेश यादव उम्र 28 वर्ष, ननद कंचन देवी पिता दिलीप यादव उम्र 35 वर्ष जगह जमीन संपत्ति हड़काने की नीयत से मारपीट व प्रताड़ित करते थे। जमीन का हिस्सा भी नहीं दिए इसके लिए मैं गण्यमान लोगों को बुलाकर बुलाकर बेटी के ससुराल में पंचायती किया था।
कुछ दिन पूर्व एक जमीन की बिक्री समाधि ने बिना उसकी जानकारी कर दी थी। जिसके कारण मेरी व उसके ससुराल के लोग से एक सप्ताह से झगड़ा चल रहा था जिसकी जानकारी मेरी बेटी फोन पर दी थी। वही दिनांक 26 तारीख को संध्या में फोन से सूचना मिला की उनकी बेटी सुमन देवी और उसके 8 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार की हत्या कर शव छुपाने के नियत से कुआं में डाल दिया है। घटना के वक्त मृतका का बड़ा पुत्र प्रीत कुमार अपनी मौसी के घर था। जबकि पुत्री को लेकर ससुराल वाले फरार हो गए है। थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की हर पहलू को जांच किया जा रहा है ।वहीं गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है।