नई दिल्ली
नौसेना की ताकत को बढ़ावा देने के लिए परियोजना 75 की पांचवी स्कॉर्पिन श्रेणी के पनडुब्बी वागीर को गुरुवार को लांच किया गया। रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाईक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुंबई के मझगांव डॉक पर अरब सागर में पनडुब्बी को लांच किया। अब इसके बाद जल्द ही छठी और आखरी पनडु्बी वाग्शीर भी नौसेना को मिलने की उम्मीद है। फिलहाल परियोजना के तहत समुद्र में उतारे गए पांचवी स्कॉर्पिन श्रेणी की पनडुब्बी का बंदरगाह परीक्षण किया जाएगा। भारत के पनडुब्बी कार्यक्रम को बढ़ावा देते हुए पोत निर्माण इकाई मझगांव डॉक लिमिटेड एमडीएल इन पनडुब्बियों का निर्माण पूरी तरह से मेक इन इंडिया के तहत किया है। पनडु्ब्बी कार्यक्रम से लगातार भारतीय नौसेना की समुद्री ताकत को मजबूती मिल रही है। कलवरी क्लास यानी प्रोजेक्ट 75 की इन पनडुब्बियों की लंबाई 61 . 7 मीटर चाल 20 नॉट और वजन 1565 टर्न है। इनमें सत्ता और पानी के अंदर से तारपीडो और ट्यूब लॉन्चड एंटी शिप मिसाइल दागने की क्षमता है। यह सटीक निशाना लगाकर दुश्मन की हालत खराब कर सकती है। जिसके साथ ही इस पनडुब्बी में एंटी सरफेस वार फेयर एंटी सबमरीन वारफेयर खुफिया जानकारी जुटाने,माइनिंग और एरिया सर्विलांस जैसे मिशन को अंजाम देने की क्षमता है। इसके पहले परियोजना से 75 के तहत पांच पनडुब्बियों को उतारा जा चुका है। इसमें दो पनडुब्बियों को नौसेना में शामिल किया गया है। जबकि तीसरा और चौथी पनडु्ब्बी अपने अंतिम परीक्षण में है। आज लॉन्चिंग के बाद पनडुब्बी वागीर के बंदरगाह ट्रायल्स शुरु हो जाएंगे।