Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मास्टर स्ट्रोक लगाते हुए विधानसभा मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार काे नॉन टैक्स पेयर को फ्री में बालू देने की घोषणा की थी। सत्र के चौथे दिन बुधवार काे इसको लेकर विपक्ष ने हेमंत सरकार को घेरने की कोशिश की। नॉन टैक्स पेयर को मुफ्त में बालू उपलब्ध कराने को लेकर भाजपा विधायक शशिभूषण मेहता ने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। पहले भी सरकार ने इसी सदन में कहा था कि पंचायत के माध्यम से बालू उपलब्ध करायेंगे। बालू ना तो पंचायत के माध्यम से मिला ना औपर ना ही अबुआ आवास का निर्माण हुआ। झारखंड के मजदूर पलायन कर रहे हैं।
शशिभूषण मेहता ने कहा कि जब भाजपा ने सरकार को घेरने का काम किया तो फ्री बालू देने की घोषणा कर दी। यदि बालू फ्री में देना रहता तो अब तक मिलना शुरू हो जाना चाहिए था। यह केवल पेपर और मीडिया में आया है। यह सरकार बालू उपलब्ध नहीं करा पायेगी। इनकी मनसा ठीक नहीं है। नदी से बालू चोरी कर धड़ल्ले से बेची जा रही है। पहले बालू 300 रुपये ट्रैक्टर बिकता था, जो अब 12000 रुपये ट्रैक्टर बिक रहा है। उन्होंने कहा कि पैसा से बालू मिल ही नहीं रहा है, मुफ्त में मिलना तो दूर की बात है।
झारखंड में बालू है ही नहीं, तो देंगे कहां से : भानू प्रताप शाही
भानू प्रताप शाही ने सरकार पर तंज करते हुए कहा कि आप एक मुट्ठी बालू लेकर दिखा दीजिए। झारखंड में बालू है ही नहीं। सरकार ने पूरी तरह से झूठ बोला है। जनता की आंखों में धूल झोंकने का काम किया है। जब सरकार ने टेंडर ही नहीं कराया, बालू स्टॉक ही नहीं किया, तो बालू कहां से देंगे। भानू प्रताप शाही ने कहा कि 20 अक्टूबर के बाद ही टेंडर से लेकर स्टॉक करना और बालू मुहैया कराया जा सकता है लेकिन तब तक तो सरकार की विदाई ही हो जायेगी। जनता समझ रही है कि आप झूठ बोलकर कर भागे हैं। सरकार ने जो आश्वासन दिया है, वह सरासर झूठा है।
फ्री में बालू देना झारखंड के लिए सराहनीय कदम : दीपिका
मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने इस योजना को झारखंड के लिए सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि झारखंड की कई योजनाएं चाहे वह सर्वजन पेंशन योजना हो, अबुआ आवास हो, मइयां सम्मान योजना हो, यहां से सीखकर अन्य राज्य भी इसका अनुसरण करेंगे। दीपिका ने नॉन टैक्सपेयर के लिए मुफ्त में बालू उपलब्ध कराने वाली ऐतिहासिक योजना को लागू करने के लिए हेमंत सोरेन को धन्यवाद दिया।
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना : बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सायराना अंदाज में कहा कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। उन्हाेंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सदन में मंगलवार काे ही बालू वाली योजना की घोषणा की है। इस योजना के लिए जल्द सारी एसओपी तैयार की जायेगी, जो नॉन टैक्स पेयर है, जिनके अबुआ आवास पूरे नहीं हो पाये हैं, जो गरीब व्यक्ति है, उन्हें मुफ्त में बालू उपलब्ध करायी जायेगी, ताकि उनका मकान बन सके। बन्ना गुप्ता ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि क्या बालू भाजपा वाले लोग पैकेट में भरकर ले गये हैं। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा वालों को कुछ तो बोलना होगा ना, इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं।