कोडरमा
अपराधियों ने दिनदहाड़े एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से हथियार के बल पर ₹90000 लूट कर फरार हो गए। घटना तिलैया थाना अंतर्गत महतोआहर- चौपारण पथ पर दिलावर चौक के समीप की है। जानकारी अनुसार ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक मुन्ना कुमार दोपहर 1 बजे केंद्र में ग्राहकों से लेने-देन कर रहे थें। इसी दौरान ग्राहक बनकर मोटरसाइकिल पर आए तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर उन्हें कब्जे में ले लिया। और काउंटर में रखे ₹80000 सहित एक महिला ग्राहक से ₹10000 लूट कर फरार हो गए। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक मुन्ना कुमार को हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया।
घटना के वक्त वहां मौजूद ग्राहक आरती देवी ने बताया कि अपराहन 1:00 बजे के करीब पल्सर बाइक पर दो युवक और स्पेंलडर से एक युवक ग्राहक सेवा केंद्र पहुंचे। अपराधियों ने सीएससी के संचालक मुन्ना कुमार को कब्जे में लेकर लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर अपराधियों ने मुन्ना कुमार पर हथियार से सर पर वार कर दिया। जिससे वे घायल हो गए। लूटपाट के बाद तीनों अपराधी मोटरसाइकिल से गझंडी की ओर से निकल भागे। घायल सीएससी संचालक को ग्रामीणों ने प्राथमिक उपचार के लिए तिलैया शहर के बाईपास स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया। घटना की सूचना पर एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद सहित तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने घटनास्थल व अस्पताल पहुंचकर घायल सीएसपी संचालक से लूटपाट के संबंध में जानकारी ली। एसडीपीओ प्रसाद ने बताया कि लूटपाट में शामिल अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।