Giridih : उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार को पपरवाटांड़ नगर निगम टोल टैक्स के समीप अवैध शराब लदे एक मालवाहक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक में धान की भूसी में छुपाकर लाखों रुपये मूल्य की इम्पेरियम ब्लू ब्रांड की सौ के करीब पेटियां रखी थीं। टीम ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में 619 पेटी शराब थी, जिसकी कीमत 10 लाख है। जानकारी अनुसार हरियाणा और चंडीगढ़ निर्मित शराब को दुमका भेजा जा रहा था।
इस संबंध में उत्पाद अवर निरीक्षक कुमार महेंद्र देवगम ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि डुमरी तरफ से अवैध शराब लदा एक ट्रक गिरिडीह की ओर आ रहा है। सूचना पर मुफसील थाना क्षेत्र के पपरवाटांड रोड में टीम ने एक संदिग्ध वाहन को रोक कर तलाशी लिया। ट्रक में लाखों रुपये मुल्य की शराब जब्त हुई। हालांकि, शराब माफिया मौके पर से भाग गए। मामले की छानबीन की जा रही है।
छापेमारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक कुमार महेंद्र देवगम, मनीष कुमार, हवलदार राम बच्चन प्रसाद, अजय कुमार सिंह, भगवान राय, सुरेंद्र यादव, श्याम किशोर प्रसाद समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।