Giridih: पुलिस ने औद्योगिक नगरी जमशेदपुर से सुमो गोल्ड कार की चोरी कर गिरिडीह पहुंचे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, गिरफ्तारी से पहले दोनों इसी सुमो गोल्ड से पपरवाटांड में पुलिस को चकमा देकर टोल टैक्स वसूली बैरियर को तोड़ कर फरार हो गए थे। बैंगाबाद जाने के दौरान पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर नगर थाना इलाके में ऑपरेशन चलाते हुए दोनों को मेट्रोस गली से दबोचा। दोनों के पास से चोरी की सुमो गोल्ड गाड़ी बरामद हुई है।
जानकारी अनुसार जमशेदपुर से एक टाटा सुमो गाड़ी चुरा कर के दोनों फरार हो गए. गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा होने से जमशेदपुर पुलिस ने उनकी लोकेशन ट्रैक की तो पाया कि अपराधी गाड़ी के साथ बेंगाबाद थाना क्षेत्र में है. जमशेदपुर पुलिस में तुरंत बेंगाबाद थाना तो सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सदल बल अपराधियों की लोकेशन पर पहुंचे पुलिस को देखते ही दोनों गाड़ी को तेज गति से गिरिडीह की और भागने लगे पुलिस ने दोनों को पीछा करना शुरू किया भगाने के कर में अपराधियों की गाड़ी नगर थाना क्षेत्र के प्रागंदा पावर हाउस के पास एक पोल से टकरा गई और दोनों गाड़ी से उतरकर भागने लगे तो पुलिस ने दोनों को खदेड कर के पकड़ लिया.
बताया गया कि एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने रविवार को शहर के मेट्रोश गली से दोनों अपराधियों को सुमो गोल्ड गाड़ी के साथ दबोचा। पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के साथ डकैती के कई केस पहले से दर्ज हैं। दोनों कुछ दिनों पहले वाहनों की चोरी के आरोप में जमशेदपुर के जेल से जमानत पर बाहर आए हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में जमशेदपुर के मानगो थाना इलाके के अलबेला गार्डन रोड निवासी मोहम्मद सफीक अली और मानगो के उलीडीह निवासी राशिद हुसैन उर्फ चिकना शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक चिकना के खिलाफ उलीडीह में हत्या और रंगदारी मांगने के साथ फायरिंग करने के केस दर्ज हैं। जमशेदपुर से गाड़ी चोरी कर गिरिडीह क्यों आए, इसका पता लगाने में पुलिस जुटी हुई है।