पूर्णिया।
विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए शनिवार को धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग के दौरान जिले के सरसी थाना क्षेत्र के सिहुली गांव के एक मतदान केंद्र पर कुख्यात अपराधी बिट्टू सिंह के छोटे भाई बेनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों के अनुसार बेनी सिंह को 5 गोली मारी गई। जिस जगह पर हत्या की वारदात हुई है उसके बगल में मतदान केंद्र था। हाई स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 44 और 45 के पास बेनी सिंह कुछ अन्य लोगों के साथ खड़े थे। इसी दौरान बाइक से आए दो अपराधियों ने पहले हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई। इस दौरान भाग रहे बेनी सिंह को बाइक पर सवार दोनों अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हत्या से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एसपी और डीएम को बुलाने की मांग लेकर शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। परिजनाें का आरोप है की साजिश के तहत बेनी की हत्या की गई है। सूचना पाकर पूर्णिया एसपी विशाल शर्मा समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुॅच प्रदर्शन कर रहे लोगों को अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम हटाया गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उल्लेखनीय हो कि कुछ दिन पूर्व ही बेनी सिंह के बड़े भाई बिट्टू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
