Motihari: जिले में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के उज्जैनलोहियार डोभी टोला में हुई बोलोरो चालक संजीत सहनी हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर तीनों हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा, गण्डासी व तीन मोबाइल भी बरामद किया है। इसकी जानकारी देते अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने पत्रकारो को बताया कि 26 मई की रात उज्जैन लोहियार के रहने वालें दसई सहनी का पुत्र संजीत सहनी बोलेरो लेकर बारात में कोटवा गया था। सुबह 27 मई को उसकी शव डोभी टोला नदी किनारे से पुलिस ने बरामद किया था। मामले में संजीत के पिता ने अज्ञात अपराधी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।जिसके बाद एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। जिसमे पुलिस पदाधिकारी के साथ ही हरसिद्धि थाना के चौकीदार तफसीर आलम खां, मनु यादव व दफादार राजेश्वर गिरि को शामिल किया गया।
टीम ने सोमवार की रात में ही मानिकपुर कुशवाहा टोला के नागेंद्र प्रसाद के पुत्र अभिषेक को पकड़ा। जिसका जूता घटना स्थल पर छुटा था। उसने पुलिस के समक्ष ज्यादा देर तक अपना अपराध नहीं छुपा पाया। उसने पुलिस को बताया कि मामी नेहा देवी के साथ उसका अवैध संबंध था। नेहा देवी से संजीत का भी अवैध संबंध था। यह मुझे बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने अपने मामा शिवपूजन सिंह को फोन पर बता दिया। वे बाहर से आ गए। घटना की रात नेहा से फोन कराकर संजीत को बुलाया गया। आने के बाद मामा भांजा को देख संजीत भागने का प्रयास किया। लेकिन पैर से दिव्यांग रहने के कारण भाग नही पाया। लेकिन उसने दोनों से पटका पटकी किया। अंत में नेहा के दुपट्टा से गला दबाकर मामा भांजा ने संजीत को मार डाला।
शिवपूजन ने अभिषेक को आदेश दिया कि इसकी दोनो कलाई काट डालो, इसी हाथ से तुम्हारी मामी के बदन को छुआ था। डीएसपी रंजन ने बताया कि पकड़े गए तीनों हत्यारे को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।